Delhi NCR Rain Today: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह-सुबह मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया. इस बार के मॉनसून में दिल्ली में जमकर बदरा बरसे हैं. जाते-जाते भी बारिश ने दिल्लीवालों को भिगो दिया है. मौसम त्योहारों का है और बारिश ने लोगों को राहत की सांस दी है. पिछले कुछ दिनों से राजधानी और उसके आसपास के इलाके में गर्मी से लोग परेशान थे. पर कई इलाकों में सुबह में हुई बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि इस बार दशहरा बारिश के साथ मनेगी. मौसम विभाग के अनुसार 2 अक्तूबर तक दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने की संभवाना है.