नोएडा, दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल पर पुलिस ने क्या कहा

दिल्ली पुलिस (Delhi) के मुताबिक धमकी भरे ईमेल का आईपी एड्रेस पता करने की कोशिश की का रही है अभी तक लोकेट नही हो पाया है कि ईमेल किसने और कहा से भेजा है।  क्योकि एसओपी प्रोसस में है पहले क्लीन चिट हो जाए अभी तक किसी भी जगह कुछ संदिग्ध नही मिला है। शरारत है, पैनिक फैलाना पर इतने बड़े लेवल पर सभी स्कूलों को मेल किया गया है। साइबर सेल यूनिट भी पता करने की कोशिश कर रही है ईमेल की और आईपी एड्रेस की.

संबंधित वीडियो