दिल्ली मर्डर केस: साहिल को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 वर्षीय एक लड़की की 20 से अधिक बार चाकू से वार कर और फिर पत्थर से कुचलकर हत्या करने के आरोपी साहिल को पुलिस ने आज सुबह 10 बजे रोहिणी कोर्ट में पेश किया. रोहिणी कोर्ट ने आरोपी साहिल को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा कारणों से आरोपी को गुपचुप तरीके से कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी साहिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. साहिल ने बताया कि उसने नशे में धुत होकर इस हत्‍याकांड को अंजाम दिया था. 

संबंधित वीडियो