सफदरजंग हॉस्पिटल की दो महिला रेसीडेंट डॉक्टर पर उनके पड़ोसियों ने कथित तौर पर हमला कर दिया. पड़ोसियों ने इन डॉक्टरों पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाया. मामला दिल्ली के गौतम नगर इलाके में बुधवार देर रात का है. रेसीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन, सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉक्टर मनीष ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े 9 बजे की है जब दोनों डॉक्टर घर से बाहर फल खरीदने के लिए निकली थीं.