Delhi Liquor Scam: K Kavitha से CBI के ये हैं 10 बड़े सवाल, क्या दे पाएंगी जवाब?

  • 3:23
  • प्रकाशित: अप्रैल 13, 2024
Delhi Liquor Scam: दिल्ली आबकारी घोटाले में शनिवार का दिन बेहद अहम है। आज केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई दिल्ली शराब घोटाले की आरोपी के. कविता से पूछताछ करेगी। बीआरएस नेता के.कविथा पर आरोप है कि उन्होंने दक्षिण भारत के शराब कारोबारियों को दिल्ली की नई आबकारी पॉलिसी में एंट्री दिलवाई थी। जिसकी एवज में के. कविता ने श्रीनिवासलू मगुंटा रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा रेड्डी की मदद से शराब कारोबारियों से 100 करोड़ रुपये इक्कठा कर आप पार्टी को दिये। आरोप है कि के. कविता ने ये सब कुछ अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर कर किया। शुक्रवार दोपहर के. कविता को सीबीआई तिहाड़ जेल से सीबीआई हेड क्वार्टर लेकर पहुँच गयी है जहां अब अगले तीन दिनों तक के कविथा से इस घोटाले में उसकी भूमिका को लेकर पूछताछ होगी।

संबंधित वीडियो