Delhi Liquor Scam Case: Arvind Kejriwal ने Tihar Jail सुपरिंटेंडेंट को लिखी चिट्ठी | Sawaal India Ka

  • 32:52
  • प्रकाशित: अप्रैल 22, 2024
Delhi Liquor Scam Case: आम आदमी पार्टी के सूत्रों के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में केजरीवाल ने लिखा है कि अखबार में आपका बयान पढ़ा. वो बयान गलत है. आपका झूठा बयान पढ़ के बहुत दुख हुआ है. तिहाड़ प्रशासन का पहला बयान ‘अरविंद केजरीवाल ने इंसुलिन का मुद्दा कभी नहीं उठाया'...यह सरासर झूठ है. मैं पिछले 10 दिन से लगातार इंसुलिन का मुद्दा उठा रहा हूं, दिन में कई बार उठा रहा हूं. जब भी कोई डॉक्टर मुझे देखने आया तो मैंने बताया कि मेरा शुगर लेवल बहुत हाई है. मैंने ग्लूको-मीटर की रीडिंग दिखा कर बताया कि दिन में 3 बार पीक आती है और शुगर लेवल 250-320 के बीच जाता है. मैंने बताया कि फास्टिंग का शुगर लेवल रोज़ 160-200 पर है. मैंने रोज़ इंसुलिन की मांग की है. तो आप यह झूठा बयान कैसे दे सकते हैं कि केजरीवाल ने कभी इंसुलिन का मुद्दा नहीं उठाया?

संबंधित वीडियो