देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. रविवार को दिल्ली में कोरोना के 7,745 नए मरीज सामने आए, जो अब तक सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले, 6 नवंबर को यहां 7,178 नए मामले सामने आए थे. यह दूसरा मौका है जब दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 7000 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ, कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी रोजाना बढ़ रहा है. इस बीच, दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण भी एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है. कोरोनावायरस के फैलाव में प्रदूषण का कितना रोल है, इस पर विशेषज्ञों ने राय दी है.