बिहार के रोहतास में 13 करोड़ की लागत से बने रोपवे का आज ट्रायल रन होना था, लेकिन इससे पहले ही कई पिलर उखड़ गए. इस घटना के बाद रोपवे की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया यह रोपवे रोहतासगढ़ किला और रोहितेश्वर धाम तक आसान पहुंच के लिए बनाया गया था. नए साल में इसे पर्यटकों के लिए शुरू करने की योजना थी, लेकिन अब सुरक्षा और निर्माण मानकों पर जांच की मांग तेज हो गई है.