भीषण गर्मी के कारण दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के कई हिस्सों में हीटस्ट्रोक (Heat Stroke) के मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली में गर्मी और हीटवेव (Heatwave) से 24 घंटे के अंदर 7 लोगों की मौत हो गई है, 13 लोग वेंटिलेटर पर हैं. इस सीजन में अब तक 15 लोगों की जान हीटस्ट्रोक से जा चुकी है. बुधवार को राम मनोहर लाल अस्पताल में 5 मरीजों की जान गई, जबकि सफदरजंग अस्पताल में हीटस्ट्रोक के 2 मरीजों की मौत हुई है. अब तक इस सीजन में हीटस्ट्रोक से कुल 15 मरीजों की जान जा चुकी है. इनमें से 6 मौतें सफदरजंग अस्पताल में हुई हैं. 9 मौतें राम मनोहर लाल अस्पताल में हुई हैं.