कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ठीक हो गए हैं. बताया जा रहा है कि उनका कोरोना टेस्ट अब नेगिटिव आया है. सत्येंद्र जैन को आज अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई. सत्येंद्र जैन को पिछले सप्ताह कोविड संक्रमण के तबीयत बिगड़ जाने के बाद साकेत में मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में सत्येंद्र जैन की प्लाज्मा थैरपी हुई है. बताया जा रहा है कि आज उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.