दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछले साल हुए दिल्ली दंगों के दौरान हिंसा के तीन आरोपियों को जमानत देने के लिए NDTV के ग्रुप एडिटर और प्राइम टाइम के एंकर रवीश कुमार के कार्यक्रम में दिखाए गए वीडियो को आधार बनाया है. दिल्ली हाइकोर्ट ने दिखाए गए वीडियो के आधार पर कहा कि जुनैद, चांद मोहम्मद और इरशाद के खिलाफ प्रत्यक्ष या परिस्थितिजन्य या फॉरेंसिक किसी भी तरह के सबूत नहीं है. इन तीनों पर फरवरी 2020 में हुए दिल्ली दंगों के दौरान शाहिद नाम के शख्स की हत्या का आरोप है.