दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली कैबिनेट ने फैसला लिया है कि दिल्ली सरकार के और प्राइवेट अस्पतालों में केवल दिल्ली के निवासियों का इलाज होगा, जबकि केंद्र सरकार के अस्पतालों में सभी का इलाज होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के इलाज में लगे सरकारी अस्पतालों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि अपने यहां से एक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को, वो जो प्राइवेट अस्पताल कोरोना का इलाज कर रहे हैं, वहां पर तैनात करें. अस्पताल आने वाले मरीजों में लक्षण देखने के बाद नर्सिंग ऑफिसर यह तय करेगा कि मरीज को एडमिट किया जाएगा कि नहीं.