Delhi Gamchha Exhibition: भारतीय संस्कृति की पहचान है गमछा, दिल्ली में दिखा 14 राज्यों का गमछा

  • 18:49
  • प्रकाशित: मार्च 11, 2025

Bharat Mandapam Gamchha Exhibition: भारत के अलग अलग राज्यों में उपयोग होने वाला गमछा अब फैशन सेंस बनता जा रहा है. पहले गरीबों और मजूदरों से जोड़कर देखा जाने वाला गमछा अब फिल्मों से लेकर आम जीवन में युवा शहरों में उपयोग कर रहें है. दिल्ली में 14 राज्यों के गमछे को लेकर प्रदर्शनी आयोजित की गई. जिसमें गमछे को दिखाया गया साथ की गमछे के उपयोग से कई डिजाइन भी बनाई गई जिसे एग्जिबिशन में दिखाया गया. हमारे संवाददाता अश्विन कुमार सिंह की यह रिपोर्ट देखिए.

संबंधित वीडियो