Delhi Firing News: दिल्ली के Naraina में Car Showroom पर तीन बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

  • 9:09
  • प्रकाशित: सितम्बर 28, 2024

 

Delhi Firing News: नारायणा थाना क्षेत्र में एक कार शोरूम कार स्ट्रीट के भीतर बदमाशों ने जमकर गोलियां बरसाई और चलते बने। जिस सड़क के किनारे शोरूम है, वह यातायात की दृष्टि से काफी व्यस्त है। बदमाश जब गोलियां बरसा रहे थे, तब शोरूम के भीतर व बाहर कई लोग मौजूद थे, गनीमत यह रही कि किसी को गोली नहीं लगी। गोलियां बरसाने के बाद बदमाश मौके से चलते बने।

संबंधित वीडियो