देशभर में बृहस्पतिवार को हर्षोल्लास के साथ दीवाली मनाई गई और इस अवसर पर रंग-बिरंगी रोशनी से इमारतों एवं घरों को सजाया गया तथा दीये जलाये गए. लेकिन बैन के बावजूद लोगों ने खूब पटाखों चलाए, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ-साथ कई जगह आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को बृहस्पतिवार की शाम को आग की घटनाओं के संबंध में 310 से ज्यादा कॉल आईं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.