आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 'पुजारी ग्रंथी सम्मान' योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इस योजना का ऐलान किया था. केजरीवाल को इस योजना की शुरुआत दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर के पुजारियों का रजिस्ट्रेशन करके करनी थी, लेकिन वहां बीजेपी के विरोध प्रर्दशन के कारण कार्यक्रम में बदलाव किया गया. इस योजना के तहत मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये दिये जाएंगे. दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले केजरीवाल आम लोगों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं.