Delhi Elections: Amit Shah का जोरदार Road Show, Neeraj Basoya के लिए Vote की अपील | News Headquarter

  • 20:34
  • प्रकाशित: जनवरी 28, 2025

Delhi Elections 2025 Campaign: दिल्ली के कस्तूरबा नगर में अमित शाह के रोड शो में जबरदस्त भीड़ और जोश देखने को मिला। पोस्टर-बैनर लिए समर्थकों का हुजूम था और ढोल नगाड़ों की धूम ने माहौल को और भी गरम कर दिया। रोड शो के दौरान अमित शाह ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया, वहीं लोग उन्हें फूलों से नहलाते रहे। फूलों की टोकरी से समर्थकों पर फूल बरसाते हुए अमित शाह ने सियासी माहौल को और गर्म कर दिया। 

संबंधित वीडियो