Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एनडीटीवी इंडिया जनता के बीच जा कर उनके मुद्दे जानने की कोशिश कर रहा है.....इसी कड़ी में हम पहुंचे लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र....जहां अलग-अलग मुद्दों पर जनता की अलग-अलग राय नजर आई...लेकिन कुछ मुद्दे ऐसे हैं जो ज़्यादातर लोगों के लिए अहम हैं...सड़क की मरम्मत, साफ-सफाई की स्थिति से लोग खुश नहीं दिखे....पीने के पानी को लेकर भी लोगों ने शिकायत की...ललिता पार्क और शकरपुर जैसे इलाकों में संकरी गलियां...गलियों में तारों का जंजाल लोगों को खटक रहा है...पार्किंग भी लोगों के अहम मुद्दा है....