East Delhi के लक्ष्मी नगर (Laxmi Nagar) इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. 25 साल के यशवीर सिंह ने आर्थिक तंगी (Financial Crisis) और बेरोजगारी से परेशान होकर अपनी मां, बहन और छोटे भाई की हत्या (Murder) कर दी. यशवीर ने पहले उन्हें जहर वाले लड्डू (Poison Laddoos) खिलाए और फिर गला घोंट दिया. हत्या के बाद वह खुद Police Station पहुंचा और Surrender कर दिया. इस वीडियो में देखिए NDTV India के Siddharth Prakash के साथ पूरी रिपोर्ट. जानिए कैसे एक हंसता-खेलता परिवार कर्ज (Debt) और मेंटल स्ट्रेस (Mental Stress) की भेंट चढ़ गया. Police Investigation में और क्या खुलासे हुए हैं, जानिए विस्तार से.