दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, 'हनुमान जी तो भक्तों के साथ हैं. भक्त अपने हाथ से अगर जूता निकालता है तो हाथ धो लेता है, तब हनुमान जी को माला पहनाता है. भक्त अपने भगवान की शुद्धता का ध्यान रखता है. जूता निकालने वाले हाथ से माला नहीं पहनाते हैं. अरविंद केजरीवाल जी ने बड़ा अजीब सा किया है. इसका मतलब है कि उनके दिल में हनुमान जी नहीं हैं.'