Delhi Drugs Case: 7000 करोड़ के ड्रग्स, जानिए कैसे डिलीवर करते थे Cocaine? | NDTV India

  • 3:38
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2024

 

Delhi Drugs Case: दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली में एक दुकान से 2,080 करोड़ रुपये मूल्य की 208 किलोग्राम कोकीन जब्त की है, जो एक सप्ताह में बरामद की गई मादक पदार्थों की दूसरी खेप है. नशीले पदार्थों को नाश्ते के प्लास्टिक पैकेट में छिपाकर रखा गया था और इन पैकेट पर ‘टेस्टी ट्रीट' और ‘चटपटा मिक्सचर' लिखा हुआ था. अब पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है.

संबंधित वीडियो