कोरोनावायरस प्रकोप की वजह से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दिल्ली स्थित मुख्यालय को सील कर दिया गया था. सीआरपीएफ की इमारत में काम करने वाले एक ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद मुख्यालय को सील किया गया. अधिकारियों के मुताबिक, अगले आदेश तक किसी को भी मुख्यालय के अंदर जाने की इजाजत नहीं है. इमारत को सैनेटाइज करने के लिए बंद किया गया है.