Delhi Coaching Centre Incident: एक-एक कर कोचिंग सेंटर की पोल खोल रहे गुस्साए छात्र! | NDTV India

  • 14:54
  • प्रकाशित: जुलाई 28, 2024

 

Delhi Coaching Centre Incident: दिल्ली के RAU's IAS कोचिंग हादसे के बाद छात्रों का गुस्सा भड़क गया है...करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे छात्रों ने सड़क जाम कर दी छात्रों ने वी वॉंट जस्टिस के नारे लगाए और हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की...राव आईएएस कोचिंग में जिस तरह से तीन आईएएस एस्पाइरेंट की जान चली गई...इसको लेकर व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहा है और छात्रों में उबाल है. इस मामले में कोचिंग के मालिक अभिषेक गुप्ता और उसके कॉर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया है. इन पर आरोप है कि इन्होंने कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को स्टोरेज के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए इजाज़त ली लेकिन नियमों को ताक पर रखकर यहां library बना दी कल पड़ोस के नाले का पानी यहां भर गया और इसमें डूबकर तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई.

संबंधित वीडियो