Delhi Coaching Centre | MCD में कानून की कोई इज्जत नहीं है, ये नहीं हो सकता : HC | Breaking News

  • 2:11
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2024

 

Delhi Coaching Centre: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) में हुए हादसे पर हाइकोर्ट में सुनवाई. MCD कमिश्नर अश्विनी कुमार कोर्ट में मौजूद. अदालत ने दिल्ली से पुलिस से पूछा कि अब तक आपने क्या किया. क्या नालों और बाकी चीजों के लिए जो लोग जिम्मेदार हैं उनकी पहचान की गई? कोर्ट में MCD के वक़ील ने बताया कि MCD ने कार्रवाई की है और नालियों को साफ किया जा रहा है.

संबंधित वीडियो