Delhi Assemby Elections: Babarpur की जनता के क्या है अहम मुद्दें? | NDTV Election Carnival

  • 12:19
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2025

Babarpur Assembly Seat: बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में मुसलमानों की आबादी लगभग 45 प्रतिशत है. यहां आम आदमी पार्टी ने मंत्री गोपाल राय को फिर टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने सीलमपुर से AAP के पूर्व विधायक मोहम्मद इशराक को मैदान में उतारा है. गोपाल राय ने पांच साल पहले बाबरपुर में 59.39% वोट शेयर के साथ जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी के नरेश गौड़ 36.23% वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. कांग्रेस की अन्वीक्षा जैन 3.59% के साथ तीसरे स्थान पर रही थीं.

संबंधित वीडियो