Delhi Assembly Elections 2025: Arvind Kejriwal ने BJP और Election Commission पर लगाए आरोप | News@8

  • 10:48
  • प्रकाशित: दिसम्बर 06, 2024

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में लड़ाई तेज हो गई है...AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वे हार के डर से वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से कटवा रहे हैं...केजरीवाल के मुताबिक बीजेपी ने अपने लेटरहेड पर वोट काटने के लिए आवेदन दिया है...पिछले एक से डेढ़ महीने में उन्होंने 11,018 लोगों के वोट काटने के लिए आवेदन दिया है...आवेदनों में कहा गया है कि ये 11,018 लोग या तो स्थानांतरित हो गए हैं या उनकी मृत्यु हो गई है...जब हमने जांच की, तो इनमें से अधिकतर मतदाता AAP के मतदाता निकले... यदि आप एक विधानसभा क्षेत्र से 6% वोट कटवाते हैं, तो चुनाव कराने का क्या मतलब है?...साथ ही केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को अपनी हार का अंदाजा है और वह डरी हुई है, इसलिए वो हजारों वोट ग़लत तरीक़े से कटवा रही है...लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि दिल्ली की जनता बीजेपी से परेशान है और वह बीजेपी को मजा चखाना चाहती है...

संबंधित वीडियो