Delhi Assembly Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के जापानी पार्क में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश की राजधानी को आपदा नहीं विकास चाहिए. आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली में कमल खिलने वाला है. आने वाले 25 साल दिल्ली के लिए बेहद जरूरी है. दिल्ली का कदम से कदम मिलाकर चलना जरूरी है. दिल्ली विकास की धारा चाहती है. इसलिए बीजेपी को वोट दीजिए. भाजपा सेवाभाव से काम करने वाली पार्टी है. मैं दिल्ली के लोगों से एक विशेष आग्रह करने के लिए आया हूं. मैं दिल्ली वासियों से दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा को अवसर देने का आग्रह करने आया हूं. ये भाजपा ही है, जो दिल्ली का विकास कर सकती है.