दीवाली से पहले दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. राजधानी की हवा इतनी दमघोंटू हो गई है कि सांस लेना मुश्किल होने लगा है. हवा की क्वालिटी खतरे के लाल निशान तक पहुंच गई है. पराली को इसकी मुख्य वजह माना जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब श्रेणी में 317 पहुंच गया है. इसे देखते हुए GRAP-2 लागू कर दिया गया है. इसके लागू होने के बाद वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए फोकस और टारगेट एक्शन सुनिश्चित करने की बात कही गई है. इस दौरान यहां वैक्यूम से सफाई और निगरानी की जा रही है. GRAP-2 के दौरान लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है जबकि निजी गाड़ियों के उपयोग को कम करने की बात कही गई है.