गेटवे आफ इंडिया पर जाना बड़ी बात है लेकिन जेएनयू जाना और भी बड़ी बात है. मंगलवार शाम दीपिका पादुकोण जे एन यू पहुंच गईं। आम तौर पर जिसकी फिल्म आती है वो राजनीतिक विवाद से दूर रहता है. दीपिका की फिल्म छपाक आ रही है जिसे मेघना गुलज़ार ने बनाया है. दीपिका न सिर्फ जेएनयू गईं बल्कि वहां गईं जहां पर छात्र संघ की अध्यक्षा आइशी थीं और कन्हैया जय जय भीम के नारे लगा रहे थे.