छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के सबसे बड़े भीमराव अंबेडकर अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक जीवित बुज़ुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टरों ने उसकी ठीक से जांच किए बिना ही उसे मृत बता दिया. उसके परिवार के लोगों ने बेहोशी की हालत में महिला को चिता पर लिटा दिया गया. इसी दौरान अचानक उसके शरीर में हरकत हुई और फिर जैसे-तैसे उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां पहुंचकर उसकी मौत हो गई.