चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव पर फैसला आज

  • 6:19
  • प्रकाशित: दिसम्बर 23, 2017
चारा घोटाला मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा सहित 22 लोगों पर फैसला सुनाएगी. लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ रांची पहुंच गए हैं. उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि यह बीजेपी की साजिश है और उम्मीद है कि न्याय मिलेगा. लालू ने कहा, जो हमने सामाजिक न्याय का जंग छेड़ी उसकी वजह से बीजेपी ने मुझे निशाना बनाया है. इस मौके पर लालू ने 2जी और आदर्श घोटाले में अशोक चह्वाण को बरी किए जाने के फैसले का स्वागत किया साथ ही यह भी कहा कि मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है तेजस्वी ही अब पार्टी को चलाएंगे.

संबंधित वीडियो