केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कामकाजी महिलाओं को पेड मेंस्ट्रुअल लीव (Paid Menstrual Leave) यानी सवेतन मासिक धर्म अवकाश दिए जाने पर असहमति जताई है. उन्होंने कहा कि मेंस्ट्रुएशन (पीरिएड्स) महिलाओं के जीवन का नेचुरल पार्ट है. इसे दिव्यांगता यानी किसी तरह की कमजोरी की तरह नहीं देखा जाना चाहिए. पीरियड्स के दौरान ऑफिस से लीव मिलना महिलाओं से भेदभाव का कारण बन सकता है.