मौत की पटरी: जाते मज़दूरों को ही नहीं मददगारों को भी खदेड़ रही है पुलिस

देश में जारी कोरोना संकट के बीच पटरियों के सहारे घर जा रहे मजदूरों का कहना है कि पुलिस उन्हें सड़क से जाने नहीं देती है. इस कारण वो पटरियों से जाने को मजबूर हैं यहां जब उनके खाने पीने के समान को लेकर लोग आ रहे हैं तो पुलिस उन्हें भी खदेड़ रही है.

संबंधित वीडियो