उत्तर प्रदेश की मिड डे मील स्कीम पर एक बार फिर सवाल उठे, बच्चों के खाने में मरा हुआ चूहा मिला. जब तक खाना परोसा गया, 9 बच्चे खाना खा चुके थे. तबियत खराब सी लगी. साथ ही एक टीचर जो खाना परोसने से पहले उसे चखते हैं उनकी भी तबियत खराब हुई. सब को अस्पताल ले जाया गया. उपचार के बाद छोड़ दिया गया. डॉक्टरों ने कहा सब ठीक है. मिड डे मील के लिये परोसे गये दूध वितरण की तस्वीरें आई थीं जिसमें दूध में पानी या फिर कहें कि पानी में दूध मिला कर परोसा गया. गरीब परिवारों के बच्चों के लिए यही शायद ठीक लगता है.