इंडिया 7 बजे : सौ-सौ के नोटों के लिए मारामारी

  • 17:25
  • प्रकाशित: नवम्बर 09, 2016
एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर अमेरिका चकराया हुआ है, वहीं भारत 500 और 1000 रुपये के नोट को लेकर चकराया हुआ था. मंगलवार को प्रधानमंत्री ने अपने अभूतपूर्व ऐलान में नोटों को बंद करने की प्रक्रिया में जिन भी पहलूओं का ध्यान रखने की बात की थी, उन सभी जगहों पर लोग उहापोह में थे. मंगलवार रात से ही लोग एटीएम पर पहुंच कर सौ-सौ के नोट निकालने में लग गए. जिनके पास ज्यादा पैसे थे और बैंक में जमा नहीं करना चाहते थे, वो सोना ख़रीदने ज्वेलरी शॉप पहुंच गए, जो मध्यरात्रि तक खुले थे. सुबह में लोगों की भीड़ पेट्रोल पंप पर लग गई.

संबंधित वीडियो