नीलाम होगी दाऊद की संपत्ति 'दिल्ली जायका होटल'

  • 2:19
  • प्रकाशित: दिसम्बर 01, 2015
9 दिसंबर को मुंबई में जप्त की गई 7 प्रॉपर्टी नीलाम की जानी हैं। उनमें एक प्रॉपर्टी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की भी है। दाऊद के गढ़ नागपाड़ा में टेमकर स्ट्रीट के बिल्कुल पास में वह होटल है। पहले उसे रौनक अफ़रोज़ के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में उसमें दिल्ली ज़ायका होटल खुल गया। ज़प्त होने के बाद भी होटल चलने की सूचना मिलने के बाद 2013 में उसे फिर से सील किया गया था।

संबंधित वीडियो