Assam News: पहले पति को मारा फिर 5 फुट गढ्ढे में दफनाया, देखिए असम की कातिल पत्नी की कहानी

  • 1:42
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2025

Assam News: इस रविवार को गुवाहाटी पुलिस ने 38 साल की रहीमा ख़ातून नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है जिस पर अपने पति की हत्या का आरोप है। बताया जा रहा है कि इस महिला ने कबाड़ के कारोबार में लगे अपने पति सैबियल रहमान की हत्या कर अपने घर में ही उसे दफ़ना दिया था। ये मामला गुवाहाटी के पांडु इलाक़े के ज्योति नगर का है। ये घटना 24 जून की है। महिला पति की हत्या के बाद पड़ोसियों से बहाने बनाती रही। पंद्रह साल पहले दोनों की शादी हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं। जब पड़ोसियों का संदेह बढ़ा तो महिला ने ख़ुद पुलिस थाने जाकर माना कि उसने घरेलू कलह की वजह से पति की हत्या कर उसे पांच फुट के गड्ढे में दफ़ना दिया था.