छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में माओवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के 10 जवान शहीद हो गए. एक ड्राइवर की भी मौत हो गई है. माओवादियों ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से विस्फोट किया था. विस्फोट के लिए करीब 50 किलो आईईडी का इस्तेमाल किया गया था. इस वारदात के बाद प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है. क्योंकि इस हमले से पहले पुलिसकर्मियों के काफिले के रूट की चेकिंग और रोड ओपेनिंग पैट्रोलिंग नहीं की गई थी.