महाराष्ट्र के वाशिम जिले के मालेगांव तालुका के कोलम्बेश्वर गांव में एक दलित परिवार को गांव के बड़े लोगों ने अपने कुएं से पानी नहीं लेने दिया तो परिवार के मुखिया बापूराव तांजे ने 40 दिन के अंदर एक कुआं खोद डाला। यह कुआं बापूराव ने अपने दम पर खोदा है, ताकि वह सामाजिक भेदभाव के कुओं से बाहर आ सके।