शक्तिशाली चक्रवाती तूफ़ान वर्दा के सोमवार तक बंगाल की ख़ाड़ी के तट को पार करने की संभावना है और ऐसे में किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने एसपीएस नेल्लोर, प्रकाशम, गुंटूर और कृष्णा जिलों के प्रशासनिक तंत्र को हाई अलर्ट पर रख दिया है.