सोमवार को गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दीव और गुजरात के तट से जो तूफान गुजरा. यह भीषण तूफान (Cyclone Tauktae) था. इसका अंदाजा इस बात से लगाइए कि जानकार 100 किलोमीटर से अधिक गति वाली हवा को खतरनाक मानते हैं. 10 किलोमीटर वाली हवा बस झोंका होती है जिसे आप चेहरे पर महसूस करते हैं. 20-30 किलोमीटर वाली हवा अंधड़ हो जाती है. इससे पेड़ हिलते हैं और समंदर में लहरें उठती हैं. 75 से 80 किलोमीटर वाली हवा में पेड़ उखड़ जाते हैं. समंदर में सात मीटर तक लहरें उठ जाती हैं. 100 किलोमीटर वाली हवा में मंझोले जहाज समंदर में भटक जाते हैं. कल जो तूफान आया उसकी गुजरात में तट पर टकराने के समय 185व किलोमीटर की रफ्तार थी. इससे अंदाज लगाइए कि उसमें तबाह करने की कितनी ताकत थी.