ताऊते तूफान (Cyclone Tauktae) कल ही मुंबई ( Mumbai) से गुजर गया लेकिन उसकी वजह से मुंबई में मची तबाही का मंजर सामने है. करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा बह रही थी. इसने पूरे मुंबई शहर में तबाही मचाई. सैकड़ों की संख्या में पेड़ गिर गए हैं. इसकी वजह से सड़कें जाम हो गई थीं. सोमवार को दिन भर और रात में भी तेज हवा और बारिश से सैकड़ों पेड़ उखड़ गए, लाइटों के खंभे गिर गिर गए, लोहे के बैरिकेड उल्टे हो गए. एक दो जगहों पर होर्डिंग भी गिरे. इन हादसों की वजह से मुंबई में किसी की जान तो नही गई लेकिन सड़क किनारे पार्क गाड़ियों का बड़ा नुकसान हुआ है. ज्यादातर पेड़ गाड़ियों पर गिरे. अब सड़कों पर से पेड़ों और खंभों को हटाया जा रहा है.