चक्रवाती तूफान ताउते (Cyclone Tauktae) के दौरान अरब सागर में बार्ज और टग हादसे में बहे 274 कर्मचारियों में से 188 को जिंदा निकाल गया जबकि 86 के शव बरामद हुए हैं. समंदर में चार-पांच दिन रहने की वजह से शव इतने खराब हो गए हैं कि 86 में से 31 शवों की शिनाख्त करना मुश्किल हो गया है, इसलिए जिनके लोग अब भी लापता हैं उन परिवारों को DNA टेस्ट के लिए बुलाया गया है ताकि शवों की शिनाख्त हो पाए.