मुंबई में समुद्री तूफान ताउते ने जबरदस्त तबाही मचाई. समुद्र में फंसे लोगों को बचाने के लिए नौसेना ने राहत और बचाव अभियान चलाया. इस बारे में बातचीत कर रहे हैं कमोडोर आलोक आनंदा.. उल्लेखनीय है कि बजरा पी305 चक्रवाती तूफान ‘ताउते' के कारण मुंबई के तट से कुछ दूरी पर सागर में फंस गया था और फिर डूब गया था. नौसेना ने आज बृहस्पतिवार को भी हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं और हवाई मार्ग से तलाश एवं बचाव अभियान चला रही है.