इंजीनियर रहमान के बयान पर FIR दर्ज, बार्ज P-305 पर अब भी कई लापता

चक्रवाती तूफान ताउते के कारण डूबे बार्ज P305 पर सवार 261 में से अब भी कई लोग लापता हैं. चक्रवात की चेतावनी को नजरअंदाज करने के आरोप में बार्ज P305 के कैप्टन राकेश बल्लव के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मुंबई पुलिस ने राकेश बल्लव पर गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है. बार्ज P305 के चीफ इंजीनियर ने खुलासा किया था कि तूफान की चेतावनी मिलने के बाद भी कैप्टन ने वहीं रुकने का फैसला किया था. गहरे समंदर में डूब चुके बार्ज P305 पर सवार चीफ इंजीनियर रहमान शेख बड़ी मुश्किल से जिंदा लौटे पाए थे.

संबंधित वीडियो