चक्रवाती तूफान 'दाना' की वजह से ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल तक में तबाही मचने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान के आज देर रात ओडिशा के धामरा पोर्ट पर टकराने का अनुमान है. इसके बाद 120 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग के डायरेक्टर मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि भारी बारिश होगी, समुद्र में तूफानी लहरें चलेंगी. पश्चिम बंगाल, ओडिशा से लेकर बिहार के कुछ इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान है. अनुमान है कि समुद्र में 2 मीटर से ऊंची लहरें उठेंगी. ओडिशा के केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जिलों में बाढ़ आने की आशंका भी जताई गई है. इसलिए सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. पेड़ों की डालियां काट दी गई हैं, ताकि वह घरों और लोगों के ऊपर न गिरें. 150 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई हैं... कोलकाता एयरपोर्ट पर आज शाम से कल सुबह तक उड़ानें बंद करने का एलान किया गया है. भुवनेश्वर एयरपोर्ट भी आज शाम 5 बजे से कल सुबह 9 बजे तक बंद रहेगा। सरकार ने ओडिशा के 14 जिलों को जोखिमग्रस्त घोषित किया है. कई गांव खाली कराए गए हैं, लगभग 3000 टीमें लगाई गई हैं और 6,000 कैंप बनाए गए हैं, जहां लोगों को रखा गया है. उन्हें खाना-पीना और बच्चों के लिए दूध का इंतजाम किया गया है.