बेंगलुरु में साइबर फ्रॉड का एक नया तरीक़ा सामने आया है। एक शख़्स को मुफ़्त का फोन दिया गया। उसने उसे सिम डालकर एक्टिवेट किया तो उसके तकरीबन तीन करोड़ रूपये अकाउंट से गायब हो गए।