एक ज़माने में दिल्ली के मुनिरका के टोकस परिवार की तैराकी की दुनियाभर में अलग पहचान थी. लेकिन आज के दौर में तालाब ख़त्म हुए तो इस इलाके के बच्चों ने बॉक्सिंग में दबदबा बनाना शुरू कर दिया. मुनिरका के मुक्केबाज़ रोहित टोकस ने 67 किलोग्राम वर्ग में घाना के खिलाफ 5-0 से एकतरफा मुकाबला जीता और क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली.