लापता जवान पर NDTV से बोले CRPF डीजी – कन्फर्म नहीं कर सकते कि जवान नक्सलियों के कब्जे में है

  • 3:53
  • प्रकाशित: अप्रैल 07, 2021
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के बाद एक लापता जवान को नक्सलियों के हाथों बंधक बनाए जाने की खबर तेजी से फैल रही है, जिसके बारे में कई तरह की बातें खासतौर पर सोशल मीडिया में आ रही हैं. कहा जा रहा है कि माओवादी सरकार के साथ मध्यस्थों के जरिए अपनी मांगें मनवाने की कोशिश में हैं. इससे जुड़े तमाम पहलुओं पर सीआरपीएफ डीजी से NDTV संवाददाता राजीव रंजन ने बात की. उन्होंने कहा कि, “नक्सलियों की तरफ से एक विज्ञप्ति जारी की गई है. जो सोशल मीडिया में फैल रही है. भी दोपहर तक एक जवान की फोटो भी आई है, उस हिसाब से उन लोगों ने आखिरी लाइन में लिखा है, उन्होंने सरकार से अपना निवेदन किया है, कि कोई मिडिएटर अपॉइंट किया जाए, उसके जरिए वो बात करके जवान को रिलीज करेंगे.”

संबंधित वीडियो