महेश व्यास ने बताया है कि 25 अगस्त को जो सप्ताह समाप्त हुआ है उन सात दिनों में बेरोज़गारी की दर 9.07 प्रतिशत रही है. सितंबर 2016 के बाद यह पहला हफ्ता है जब बेरोज़गारी की दर 9 प्रतिशत के पार चली गई है. वैसे अब तक अगस्त माह की बेरोज़गारी दर 8.25 प्रतिशत है. मारुति सुज़ुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा है कि उनकी कंपनी 3000 अस्थायी कर्मचारियों के कांट्रेक्ट का नवीनीकरण नहीं किया है. यह ख़बर आज की है यानि 27 अगस्त की, यानि 3000 लोगों की नौकरी चली गई. झारखंड के जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा में ऑटो सेक्टर के संकट से लाखों मज़दूर बेरोज़गार हो गए हैं. प्रभात कुमार ने वहां से रिपोर्ट भेजी है. कंपनी मालिकों की भी हालत खराब है. मशीनों पर धूल जमी है और बैंक का कर्ज़ा बढ़ता जा रहा है.